दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) बिहार में 23 मार्च तक बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा की गई है। वहीं 22 और 23 मार्च को आंधी, बिजली और ओला गिरने की भी संभावना है।इसको लेकर मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि पूर्वी बिहार में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश भी हो सकती है। वहीं नबीनगर के क्षेत्र में गुरुवार तड़के 3 बजे से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं।वही बारिश के कारण इलाके में तापमान में गीरावट आई है। मौसम विभाग ने किसानो को भी एहतियात बरतने की हिदायत दी है।