Indian Railways: रेल मंत्रालय ने कहा कि टिकट प्रक्रिया को आधुनिक बनाने के लिए उसने समय-समय पर कई कदम उठाए हैं. दरअसल, यात्रियों को ऑनलाइन टिकट कटवाने में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
भारतीय रेलवे समय-समय पर पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए सुविधाएं पेश करता रहता है. इसी क्रम में अब रेलवे टिकट बुकिंग प्रणाली को अपडेट करने में लगा है. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की ऑनलाइन यात्री टिकट बुकिंग प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए काम कर रहा है ताकि यात्रियों को टिकट कटवाने के साथ साथ यात्रा में भी सुविधा हो सके. इसके साथ ही यात्रियों की मांग भी पूरी की जा सके.
रेलवे ने दी बड़ी जानकारी
रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे की यात्री आरक्षण प्रणाली पर रेलवे की स्थायी समिति की आठवीं रिपोर्ट में निहित टिप्पणियों या सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई में साझा की गई थी. रेल मंत्रालय ने कहा कि टिकट प्रक्रिया को आधुनिक बनाने के लिए उसने समय-समय पर कई कदम उठाए हैं. दरअसल, यात्रियों को ऑनलाइन टिकट कटवाने में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ऑनलाइन टिकट के प्रोसेस को और भी आसान और सुविधा जनक बनाने पर काम कर रही है.
जानिए एक मिनट में कितने टिकट होते हैं बुक?
रेलवे ने बतया कि ‘नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकटिंग (NGET) सिस्टम को लगातार अपग्रेड किया गया है. इस बात का अंदाजा आप इस आंकड़े से लगा सकते हैं कि 2016-17 में प्रति मिनट में 15,000 टिकट कटता था, जबकि साल 2017-18 में 18,000 टिकट प्रति मिनट और 2018-19 में प्रति मिनट 20,000 बन रहे हैं. रेलवे ने बताया कि वर्तमान में, आईआरसीटीसी की वेबसाइट में प्रति मिनट 25,000 से अधिक टिकट बुक करने की क्षमता है.
वहीं अगर अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो 5 मार्च, 2020 को एक मिनट में रिकॉर्ड 26,458 टिकट बुक किए गए थे.’ दरअसल, 5 मार्च, 2020 को टिकट बुकिंग में उछाल इसलिए देखा गया था क्योंकि उस साल होली से पहले आखिरी मिनट की बेहिसाब बुकिंग के कारण ये रिकॉर्ड बना था.
- अखाड़ा अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में निकाला गया मंगला जुलूसराहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण। विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत भेलावारा पंचायत के भुताही मुरगाओं, उपरैली मुरगांव से मंगलवार को अखाड़ा अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो की सँख्या में महावीरी झंडे व पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों के साथ सैकड़ो की तादाद में रामभक्त मोटरसाइकिल से विष्णुगढ़ के भुताही मुरगांव से कछुआ मुरगांव, उपरैली…
- नवरात्रि की आज तीसरे दिन मां देवी के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की आराधना कीसमाज जागरण मनोज कुमारसाहगोड्डामेहरमा सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर नौ दिवसीय वासंतिक नवरात्र अनुष्ठान जारी है।इसके तीसरे दिन मां देवी के तीसरे स्वरूप मां चन्द्रघंटा की आराधना की गई।इस अवसर पर स्थानीय मेला मैदान स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर के अलावा अमौर, दरियापुर,खानीचक, चांदपुर,कसबा,खट्टी आदि गांवों में कलश स्थापित…
- फ़ॉसिल्स पार्क सलखन में दूसरी बार आग की घटना से चौकन्ना हुआ वन विभाग◆ फ़ॉसिल्स पार्क में पहली आग की घटना 11 फरवरी को सायं 4 बजे लगी थी। ◆ दूसरी आग की घटना 31 मार्च दोपहर के लगभग लगी थी। ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण सोनभद्र। जैसे जैसे गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे जंगलों में आगजनी की घटना भी सामने आ रही है।…
- राजेंद्र प्रसाद सिन्हा को पांचवीं बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के पलामू जिले के अध्यक्ष बने:पलामूसमाज जागरण दीपक सरकार छतरपुर: राजेंद्र प्रसाद सिन्हा को पांचवीं बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के पलामू जिले के अध्यक्ष बनाए जाने पर केंद्रीय समिति सदस्य चंदन प्रकाश सिन्हा के साथ छतरपुर प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र राम एवं सचिव सनी कुमार ने बुके देकर बधाई दिया।चंदन प्रकाश सिंह ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद सिन्हा को अध्यक्ष बनाना…
- स्वस्थ व्यवहार अपनाना है,संचारी रोगों को हराना है स्लोगन संग संचारी रोग नियंत्रण रैली हरहुआ पीएचसी से निकाल किया गया जनजागरणसमाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ पर संचारी रोगों से बचाव हेतु रैली निकालकर जन जागरण का कार्य किया गया। वापस पीएचसी पर बैठक कर चर्चा किया गया।पीएचसी प्रभारी डॉ0 सन्तोष कुमार के नेतृत्व में रैली के दौरान स्वास्थ कर्मचारियों ने बैनर,पोस्टर और नारों के माध्यम से ‘स्वस्थ व्यवहार अपनाना है,संचारी रोगों…