समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
जंसा थाना क्षेत्र के परसीपुर प्राइमरी स्कूल के समीप से मंगलवार को जंसा पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से तलाशी के दौरान दो मोबाइल फोन सहित दस हजार तीन सौ चालीस नगद बरामद किया है। वहीं पुलिस के पूछताछ में चोर ने बताया कि हमारे जीव कोपार्जन का अन्य कोई साधन नहीं है हम राहगीरों एवं इधर-उधर से मोबाइल चोरी कर खर्च चलाता हूं। साथ ही अपना नाम गोविंद पटेल उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र उदय राज पटेल उर्फ छेदी निवासी सत्तनपुर जंसा बताया वही इस मामले में पुलिस ने धारा 303(2) 317(2)के तहत मुकदमा पंजीकृत कर युवक को जेल भेज दिया।