एक ही रात में 3 अधिकारियों का घर चोरों ने किया साफ ।

नवादा (आर्यन मोहन)नवादा शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी में चोरों ने नवादा पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए एक हीं रात में तीन अधिकारी के आवास में चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है FC । बताया जा रहा है कि तीनों आवास से लाखों रुपये की संपति की चोरी हुई है। हालांकि अभी साफ- साफ आकलन नहीं किया गया है कि चोरी किए गए नगदी और संपत्ति कितनी थी । बताया जा रहा है कि लाखों के जवेरात समेत , लाखों रुपये नगद लेकर वेखौफ़ चंपत हुए चोर । सभी लोग होली पर्व को लेकर अपने आवास बंद कर छुट्टी में घर चलें गए थे, तभी बंद आवास देख चोरों ने हाथ साफ किया है ।पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गयी है तथा गहन पूछताछ और जांच में जुटी है । आपको बता दे कि नवादा में पुलिस को चोरों द्वारा लगातार चुनौती देते हुए बडी वारदातों का अंजाम दिया जा रहा है, जिसपर जिला प्रशासन अंकुश लगाने में पीछे है । अभी तक कई ऐसे घटना घटी है जिसपर अभी तक पुलिस ठोस कदम नहीं उठायी है ।