समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
जंसा थाना क्षेत्र के सजोई के अकबरपुर गांव में बीते दिनों चोरों ने तीन विद्युत पोलो से लगभग 160 मीटर केविल काट कर उठा ले गए जिससे गांव के आसपास की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई बताते चले की 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र गंगापुर से निकलने वाली ए बी केविल लाइन पिछले एक सप्ताह पूर्व भी परमपुर गांव के पास चोरों ने चार विद्युत पोल का केविल काट कर उठा ले गए थे जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी गई थी। मंगलवार को दोपहर बाद गंगापुर विद्युत उपकेंद्र के और अभियंता राजकुमार यादव ने जंसा पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। उधर 5 दिन पूर्व भी उक्त थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में चार विद्युत पोलो का चोरों ने केविल काटकर उठा ले गए थे। जिसकी सूचना भी विद्युत उपकेंद्र बरनी केअवर अभियंता ने पुलिस को दी है लेकिन जंसा क्षेत्र में लगातार हो रहे विद्युत केबलों की चोरी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है तो एक तरफ लोग विद्युत आपूर्ति तप होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।