समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । एसीपी प्रतीक कुमार ने फूलपुर थाने में बुधवार को आयोजित पीस कमेटी की बैठक में होली व रमजान माह को देखते सख्त निर्देश दिए।
पीस कमेटी को बैठक को सम्बोधित करते हुए कहाकि हर हाल में 12 बजे के बाद रंगों की होली नही खेली जाएगी। क्योंकि उसी दिन जुमे की नमाज होगी। उन्होंने डीजे वालो को सख्त निर्देश दिया कि होली के दिन डीजे नही बजेंगे और ना ही कई नई परंपरा की शुरुआत होगी। इस दौरान क्षेत्र के भरावर व हिवरनपुर के ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई। जिसमे होलिका के दिन फोर्स के तैनाती की मांग की। जिसपर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने हर हाल में शांति व्यवस्था स्थापित करने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान नंदलाल जायसवल, विक्रमादित्य सिंह, जितेंद जायसवल, विनोद पटेल, भानु सेठ, शुभम जायसवल, गिरधर सेठ, सुरेश पटेल, मुन्ना चौरसिया समेत विभिन्न गाँवो के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।c
समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । एसीपी प्रतीक कुमार ने फूलपुर थाने में बुधवार को आयोजित पीस कमेटी की बैठक में होली व रमजान माह को देखते सख्त निर्देश दिए।
पीस कमेटी को बैठक को सम्बोधित करते हुए कहाकि हर हाल में 12 बजे के बाद रंगों की होली नही खेली जाएगी। क्योंकि उसी दिन जुमे की नमाज होगी। उन्होंने डीजे वालो को सख्त निर्देश दिया कि होली के दिन डीजे नही बजेंगे और ना ही कई नई परंपरा की शुरुआत होगी। इस दौरान क्षेत्र के भरावर व हिवरनपुर के ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई। जिसमे होलिका के दिन फोर्स के तैनाती की मांग की। जिसपर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने हर हाल में शांति व्यवस्था स्थापित करने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान नंदलाल जायसवल, विक्रमादित्य सिंह, जितेंद जायसवल, विनोद पटेल, भानु सेठ, शुभम जायसवल, गिरधर सेठ, सुरेश पटेल, मुन्ना चौरसिया समेत विभिन्न गाँवो के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।