फुलकाहा में दशहरा के मौके पर मेले का आयोजन हजारों की भीड़।

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा में धूमधाम से मनाई गई दशहरा ।

रंजीत ठाकुर,दैनिक समाज जागरण संवाददाता

अररिया । सीमावर्ती बाजार फुलकाहा में सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा में आज विजयदशमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने धूमधाम से भक्ति भाव से मां दुर्गे कि आज अंतिम दिन पूजा अर्चना की है। बताते चलें कि दशहरा का पर्व असत्य की सत्य पर जीत का पर्व है। जिसे विजयादशमी भी कहते हैं, यह पर्व अश्विन मास के शुक्लपक्ष की दशमी तिथि को आता है। विजयादशमी यानी दशहरा नवरात्रि खत्म होने के अगले दिन मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम ने रावण का वध करने से पहले 9 दिनों तक मां दुर्गा की उपासनी की थी और दसवें दिन रावण का वध किया था। विजयदशमी का पर्व आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाए जाने वाले मुख्य पर्वों में से है। वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस, कालिका उपपुराण और अनेक धार्मिक ग्रंथो के अनुसार भारत वासियों के प्राण, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के साथ इस पर्व का गहरा संबंध है। इसी कड़ी में बरसों से होते आ रहे, फुलकाहा बाजार में दशहरा के उपलक्ष में मेले का आयोजन किया गया , जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के बाद मेले का आनंद उठाया। वहीं आयोजन को सफल और शांतिपूर्ण बनाए रखने में फुलकाहा थाना अध्यक्ष साजिद आलम दर्जनों महिला व पुरूष पुलिस बल के साथ मंदिर प्रांगण सहित मेले में गश्त करते रहे और कार्यक्रम शांतिपूर्वक सफल हुआ। वहीं पूजा कमेटी ने भी स्थानीय युवा कार्यकर्ताओं के सहयोग से नवरात्रि पूजा शांति पूर्वक संपन्न किया।