सड़क पर मवेशी लदी गाड़ी से रंगदारी वसूलने वाले तीन रंगदार गिरफ्तार

अररिया।

जीरोमाइल स्थित बैरिया चौक पर मवेशी गाड़ी से अवैध वसूली करने का मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अररिया के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्ष्यमान, पुलिस उपाधीक्षक एवं टाउन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अवैध वसूली करने वाले तीनों रंगदारो 01. अब्दुल रहीम उर्फ़ भोला, 02. मो० दानिश, 03. सादाब आलम को मौका-ए-वारदात पर धर दबोचा गया। तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधि-सम्मत कारवाई की जा रही है।