जिला पदाधिकारी के द्वारा तीन शीर्ष छात्र-छात्रों को पुरस्कृत किया

राहुल, किशनगंज

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा समाहरणालय किशनगंज के वेश्म कक्ष में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं बिहार इंटरमीडिएट एजुकेशन काउंसिल द्वारा वर्ष-2024 के प्रकाशित परीक्षाफल में किशनगंज जिला से विभिन्न संकायों यथा कला, कॉमर्स एवं विज्ञान के तीन शीर्ष छात्र-छात्रों को आज पुरस्कृत किया गया तथा सभी छात्र-छात्रओं को उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना भी किया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति-2024 द्वारा प्रकाशित मैट्रिक के परिक्षफल में जिले के शीर्ष तीन विद्यार्थियो,उनके अंक प्रतिशत और उनके विद्यालयों के नाम इस प्रकार है:-
प्रथम स्थान पर
(क)सुश्री सृष्टि कुमारी(प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल,ठाकुरगंज, किशनगंज।(अंक प्रतिशत:-93.4%)
(ख)सुश्री जररी ताज(प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, बहादुरगंज, किशनगंज।(अंक प्रतिशत:-93.4%)
(ग)मो० शाहदब आलम(मध्य विद्यालय,देसीयातोली, किशनगंज।(अंक प्रतिशत :93.4%)।उक्त तीनो परीक्षार्थी संयुक्त रूप से जिले में प्रथम स्थान पर रहे।
इसके अलावा बिहार इंटरमीडिएट एजुकेशन काउंसिल द्वारा वर्ष 2024 के प्रकाशित इंटरमीडिएट के परिक्षाफल में जिला से शीर्ष तीन विद्यार्थियों और उनके विद्यालयों के नाम इस प्रकार है:-

(1)कला संकाय में:-सुश्री आलिया तरन्नुम(इंटर हाई स्कूल,किशनगंज)अंक प्रतिशत:-88.8
(2)कॉमर्स संकाय में:-श्री अभिषेक सोनी(इंटर हाई स्कूल,किशनगंज)अंक प्रतिशत:-88.4%
(3)विज्ञान संकाय में-सिद्धार्थ कुमार सिन्हा(+2 रसल हाई स्कूल बहादुरगंज,किशनगंज।)अंक प्रतिशत:-90.4%

पुरस्कार वितरण समारोह में जिला पदाधिकारी महोदय के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, श्री कुंदन कुमार सिंह(जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी-सह जिला योजना पदाधिकारी- सह-विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ समाहरणालय के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।