३ महीने से एटीएम के शटर बंद। कभी लिंक फेल तो कभी कैश नही।

गौतम ठाकुर दैनिक समाज जागरण जिला ब्युरो
जामताड़ा

नाला विधानसभा क्षेत्र के खाताधारकों की सुविधा के लिए स्टेट बैंक के ब्रांच के बगल में ही एटीएम की स्थापना की थी। लोगों की जरूरतें पूरी होती रहती थी।शं विगत 3 महीने से एटीएम का शटर आये‌ दिन बंद रहते है। जो कभी कल ठीक से चलते हैं पर महिने में 10 दिन किसी तरह से चलते हैं जो आये‌ दिन सुनने को मिलती हैं कि कभी‌ लिंक फेल तो कसी दिन रूपए नहीं है | किसी को रकम की छोटी छोटी जरूरत के लिए खाताधारकों को बैंक में जाने मजबूर होना पड़ता है। नाला ब्लाक का सबसे बड़ा पंचायत नाला है , जहां पर के आसपास के पंचायतों के ग्रामीणों का खाता है। अधिकांश ने एटीएम कार्ड ले रखे हैं, परन्तु एटीएम बंद होने से उन्हें उसका लाभ नहीं मिल रहा है। असमय राशि की जरूरत पड़ने पर उन्हें या तो पश्चिम बंगाल जाना पड़ता है , नाला विधानसभा। क्षेत्र के खाताधारकों ने बैंक प्रबंधन से एटीएम की व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। पर बैंक के प्रबंधन से फोन पर बात करने पर उन्होंने कहा कि एटीएम खाराफ है गुना धर मंडल ने कहा कि आये‌‌ दिन नाला विधानसभा क्षेत्र का एसबीआई का एटिएम‌ खाराव। रहता है। जो महिने में किसी तरह से 10 दिन किसी तरह से चलते हैं बाकी दिन बंद रहते हैं जिनमें बैंक का कोई अधिकारी का ध्यान नहीं हैं