समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। जीवन में सफलता व ऊंचाइयां पाने के लिए छात्र-छात्राओं को दृढ़ प्रतिज्ञ बनना होगा। सफलता जीवन मे छोटी और बड़ी दोनो ही एक नई सीख देती है।
उक्त बातें एस0 आर0 प्लेटिंनम इंग्लिश स्कूल के प्रबंध निदेशक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने छात्र-छात्राओं,शिक्षकों, अभिभावकों को 10वी व 12वी परीक्षा में शत प्रतिशत पास होने की बधाई देते हुए व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि सीबीएसई कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं में इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के तरफ से मेहनत, समर्पण और धैर्य का फल मिला है जिससे और भी ऊंचाइयां जीवन मे हासिल कर सबका गौरव बढ़ा सकें। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं! यह सफलता आगे की बड़ी उपलब्धियों और अवसरों की सीढ़ी बने। भारतीय संस्कृति व संस्कार को केंद्रित रखते हुए सबका सम्मान करें और सबसे आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।