
दैनिक समाज जागरण रवि कुमार यादव
____________________________
रामपुर मथुरा सीतापुर
जनपद सीतापुर में होते रहते हैं आए दिन बड़े हादसे और जाती रहती हैं मासूमों की जाने पर फिर भी रास्ता चुस्त-दुरुस्त नहीं करवाई जाती हैं आखिर ऐसा क्यों वहीं पर जीता जागता सबूत देखने को मिला जो ग्राम पंचायत गढ़चपा का है जहां पर पुलिया की हालत काफी नाजुक नजर आ रही है और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है और यह टूटी हुई पुलिया कई मैन मार्गों से जुड़ी हुई है जैसे कि इस पुलिया से होते हुए दौलतपुर से होकर बाराबंकी लखनऊ का मेन रोड से भी जोड़ती है और इसी पुलिया की हालात इतने नाजुक क्यों नजर आ रहे हैं वहीं पर जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हसीब जोकि बहादुरगंज कस्बे में निवास करते हैं जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधान अपने आप कुछ नहीं कर सकता है उनके ऊपर बैठे अधिकारी जब कभी इस पुलिया पर ध्यान देंगे तभी कार्य हो सकता है और कई बार क्षेत्रीय ग्रामीणों ने इस पुलिया के विषय में ग्राम प्रधान से चर्चा की पर उसका कोई हल नहीं निकला ग्रामीणों का कहना है कि जब हम लोग पुलिया की मरम्मत के लिए बात करते हैं तो प्रधान जी उसे अनसुना व अनदेखा करते हुए अपना पल्लू झाड़ लेते हैं और हम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कई बार साइकिल व मोटरसाइकिल से लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं पर इस पुलिया की तरफ नाही अभी तक ग्राम प्रधान ने ध्यान दिया और ना ही ब्लॉक के किसी अन्य अधिकारी ने ध्यान दिया अब देखना यह है कि इस पुलिया की मरम्मत का कार्य किया जाता है या फिर यह पुलिया ऐसे ही अपनी मरम्मत के लिए आंसू बहाती रहेगी