यात्रियों को बैठाने को लेकर ऑटो चालकों द्वारा टोटो चालकों के साथ मारपीट किये जाने की शिकायत के बाद टोटो चालकों ने फुटपाथ पर टोटो स्टैंड करने का निर्णय

दार्जिलिंग: समाज जागरण:
भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी में एक ऑटो चालक और उसके कुछ परिचितों पर एक टोटो चालक की पिटाई का आरोप लगाया था, इस घटना को सुलझाने के लिए टोटो चालकों ने प्रशासन की मदद से फुटपाथ पर टोटो स्टैंड बनाने का फैसला किया। मालूम हो कि गुरुवार की शाम पानीटंकी में एक ऑटो चालक का टोटो चालक से यात्री उठाने को लेकर झगड़ा हो गया और फिर ऑटो चालक के परिचित कुछ युवकों ने टोटो चालक की जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद शुक्रवार की शाम जब टोटो चालकों ने मिमांगसा को बुलाया तो ऑटो चालक व युवक नहीं आये, मिमांगसा के नहीं रहने के कारण टोटो चालकों ने फुटपाथ पर दुकानें हटाकर टोटो स्टैंड बनाने का निर्णय लिया. टोटो चालकों का कहना है कि फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान लगाने से इलाके में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि अगले कुछ दिनों में सीमावर्ती पानीटंकी बाजार में फुटपाथ पर कब्जा कर टोटो स्टैंड बनाये जाने से कितनी जाम से मुक्ति मिलेगी?