बालू लदा ट्रैक्टर पलटा चालक की मौत

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 23 अप्रैल 2024 सोमवार को बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।मिली जानकारी के अनुसार बारूण की तरफ से आ रही ट्रैक्टर का अगला चक्का फट जाने के कारण थाना क्षेत्र के मझियावां गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई ।पलटने के कारण चालक इंजन के नीचे दब गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। ट्रैक्टर पलटने से आस पास के लोग इकट्ठे हो गए और इसकी सूचना नबीनगर थाना को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चालक के शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृत चालक की पहचान थाना क्षेत्र के बेलाई गांव निवासी छोटू कुमार के रूप मे किया गया। मामले में थानाध्यक्ष नबीनगर द्वारा बताया गया कि बालू लदा ट्रैक्टर पलटने के कारण चालक की मौत हुई है पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया है एवम ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है।उधर चालक के घरवालों को रोरो कर बुरा हाल बना हुआ है।