उद्योग व्यापार मंडल समिति वाराणसी उत्तर प्रदेश के व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो ने अस्पताल में घायलों से की मुलाकात।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी*बड़ागांव थाना अंतर्गत अहरक गांव में व्यापारी के उपर जानलेवा हमले में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर डीसीपी गोमती जोन से आज बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंडल उ0प्र0 शिवकुमार गुप्ता के नेतृत्व में मिलकर व्यापारियों ने पत्रक देकर जोरदार मांग की।
अहरक गांव के स्वर्णकार व्यापारी सियाराम वर्मा व विकास वर्मा के उपर कुछ अज्ञात बदमासों ने गोलीबारी कर 9 मार्च को लूट का अंजाम दिया, जिसमें पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस अपराध गति विधि को देखकर आसपास के व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है।शासन प्रशासन व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त यदि नहीं करती है तो सभी व्यापारी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
वहीं व्यापारियों नेताओं ने न्यू लक्ष्मी हॉस्पिटल काजीसराय ,हरहुआ में इलाज करा रहे घायल व्यापारी से भी मुलाकात कुशल क्षेम जानी।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश शिवकुमार गुप्ता, प्रदेश महामंत्री वीरेन्द्र गुप्ता, प्रदेश संगठन महामंत्री शुभम सिंह व ग्रामीण जिला अध्यक्ष वाराणसी,युवा प्रदेश अध्यक्ष बृजेश केसरी,युवा महामंत्री प्रदीप अग्रहरि, सदस्य रामबाबू,सदस्य रमेश,अशोक आशीष,रवि, दीपक गुप्ता आदि व्यापारी भाई उपस्थित रहे।