11वीं कृषि गणना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण सासाराम रोहतास

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में मंगलवार की जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के निदेशानुसार अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी-सह-अपर जिला कृषि गणना पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में 11वीं कृषि गणना 2021-22 फेज-2 व फेज-3 से संबंधित प्रशिक्षण सभी राजस्व पदाधिकारी व राजस्व कर्मचारियों को दिया गया। कृषि संगणना देश में कृषि सांख्यिकी के संग्रह की व्यापक प्रणाली का हिस्सा है। कृषि संगणना डेटा का उपयोग विभिन्न हित धारकों द्वारा विकास योजना, सामाजिक आर्थिक नीति निर्माण और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं की स्थापना के लिये किया जाता है। जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी व राजस्व अधिकारी आदि उपस्थित थे।