बनारसी देवी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय महागामा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ 150 वृक्ष लगाए गए

समाज जागरण मनोज कुमारसाह

गोड्डा
आज दिनांक 26/07/24 को बनारसी देवी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें राजमहल एरिया ( ई•सी•एल•) की ओर से मो•सदाफ साहब,विभांशु साहब,विशाल साहब और विद्यालय की प्रधानाचार्य डा• मधुलिका मेहता के द्वारा संयुक्त रुप से वृक्षारोपण किया गया जिसमें आम,अमरुद,कटहल,आँवला इत्यादि के लगभग 150 वृक्ष लगाये गये। सद्दाफ साहब ने कहा कि” एक पेड़ माँ के नाम “कार्यक्रम के अन्तर्गत राजमहल एरिया ( ई•सी•एल•) की तरफ से पूरे क्षेत्र में सैकड़ों फलदार वृक्ष का रोपण और वितरण किया जा रहा है उसी के तहत आज बी•डी •प्रोजेक्ट क• उच्च विद्यालय को वृक्षारोपण के लिये चुना गया है। विभांशु साहब ने कहा कि पेड़ लगाने के बाद बड़े होने तक हमें उसकी सेवा करनी है। तभी हम अपने मकसद में सफल होंगे।विशाल साहस ने कहा कि हमें विद्यालय में वृक्षारोपण करके बहुत ही अच्छा लग रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्य डा• मधुलिका मेहता ने कहा कि एक वृक्ष माँ के नाम अभियान का मुख्य मकसद वृक्ष के लिये आमजन के हृदय में माँ के जैसा ही सम्मान और आदर का भाव जागृत करना है । ताकि वर्तमान की ज्वलंत समस्या ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण से निपटा जा सके
कार्यक्रम में मुख्य रुप से विद्यालय के शिक्षक हिदायत अली ,कासिम आलम,गंगेश कुमार गुँजन, संतोष कुमार शिक्षिका रोजलिली मुर्मू ,कुमारी रीना, प्रज्ञा कुमारी ज्योतिष शामिल हुये। इसके अलावे बाल सांसद के पर्यावरण मंत्री ईको क्लब की अध्यक्ष शिवानी कुमारी के साथ विद्यालय की सैकड़ो छात्राएं मौजूद थी।