वृक्ष छाया,भोजन और आक्सीजन के अमूल्य स्रोत है: राजेश बहादुर सिंह

*बीडीओ हरहुआ ने किया वृहद पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
स्थानीय विकास खंड परिसर मे शुक्रवार को वृहद् पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ हरहुआ राजेश बहादुर सिंह ने किया। कर्मचारियों संग 50 फलदार पौध लगाए गए।
बीडीओ हरहुआ ने इस अवसर पर कहा कि पेड़ मानवता की धरोहर हैं।पेड़ हमे छाया ,फल ,भोजन और आक्सीजन देते हैं।हमे पौधारोपण करना तो आवश्यक है ही,बल्कि दूसरो को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए।
ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा कि पूर्वजो के लगाये वृक्षो का सुख हमे मिल रहा है।अब यह हमारा दायित्व है कि आने वाली संततियो के लिए हम भी हरियाली का उपहार देकर जायें।
पौधरोपण मे प्रमुख रूप से एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह , एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह,वरिष्ठ सहायक शेर सिंह,बोरिंग टेक्नीशियन अमितेश श्रीवास्तव,अंजनी श्रीवास्तव,लेखाकार अश्विनी सिंह, विनोद यादव सेक्रेटरी,शीतला प्रसाद सफाईकर्मी शामिल रहे।