ग्राम पंचायत सेमरा जनपद पंचायत बुढार में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ट्रेंचिंग कार्य एवं साफ सफाई श्रम दान से किया गया

शहडोल 09 जून 2024- जिले के ग्राम पंचायत सेमरा जनपद पंचायत बुढार में ट्रेंचिंग कार्य एवं तालाबों की साफ सफाई का कार्य जनसहयोग एवं श्रमदान से घाट की साफ-सफाई का कार्य किया गया। तालाब की साफ-सफाई के कार्य में ग्रामीण जनों ने अपना संपूर्ण सहयोग देकर अपनी सहभागिता निभाई।
सिंचाई विभाग से अक्षिक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग जनपद पंचायत बुढार के सीईओ मुद्रिका सिंह एस डी ओं राघवेन्द्र सिंह इंजिनियर सत्यप्रकाश गुप्ता सरपंच श्रीमती रजनी बैंगा जनपद सदस्य संतोष चौधरी सचिव रीतू मौर्य रोजगार सहायक रमाकांत प्रजापति मोबालाईजर प्रतिमा पाण्डेय समाजसेवी सज्जन पाण्डेय एवं ग्रामीण जनों के सहयोग से सेमरा गांव में पानी सहेजने के लिए कार्य किया गया
कलेक्टर तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले में पानी सहेजने के लिए जिले के गाँव-गाँव व कस्बे-कस्बे में “जल गंगा संवर्धन” अभियान के तहत जल संरचनाओं के जीर्णाेद्धार व पुनर्जीवन का काम प्रारंभ किया जा रहा हैं।