झाडग्राम में बड़े अंतर से तृणमूल उम्मीदवार की जीत, भाजपा का सफाया

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

स्थानीय रानी इंदिरा देवी गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज परिसर मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को मतगणना की गई। मतगणना निर्धारित समय से दो घंटे विलम से प्रारंभ हुई। जो रात्रि 8:30 बजे करीब समाप्त हुई। सर्वप्रथम पोस्टल बैलट की गणना की गई। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह से रात्रि 8:30 तक चलता रहा। कुल 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना के साथ संपन्न हुआ। झाड़ग्राम लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कालीपद सोरेन प्रथम चक्र से ही बढ़त बनाये हुए थे। अंतिम चक्र में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कालीपद सोरेन ने 1 लाख 74 हजार ज्यादा वोटो से जीत हासिल कर झाड़ग्राम लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस के नाम किया। चुनाव जीतने के पश्चात कालीपद सोरेन ने कहा की यह जीत यहां के आमजनों की जीत है। यहां के लोगों के समस्याओं को संसद तक पहुंचाकर निदान हेतु प्रयास करूंगा। भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू ने अपने पराजय के पश्चात कहा की कुछ क्षेत्रों में कमियों के कारण ही चुनाव में पराजित होना पड़ा जनता जनार्दन के राय को मानना ही होगा। जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बसु ने टीएमसी उम्मीदवार कालीपद सोरेन को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।