तीन तलाक: पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाला, तो पीड़िता ने रचाई हिन्दू युवक से शादी।

दैनिक समाज जागरण संवाददाता मो शादाब

बरेली में एक तीन तलाक पीड़िता ने अपना धर्म परिवर्तन कर पूर्व पति के दोस्त व हिंदू युवक के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए हैं। जिसके बाद उसके पूर्व पति ने तीन तलाक पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी है। दरअसल, शुक्रवार को अपना धर्म परिवर्तन कर रुबीना खान से बनी पुष्पा देवी नाम की महिला एक हिंदू युवक के साथ अग्नि को साक्षी मानकर विवाह के बंधन में बंध गई। इस दौरान हिंदू युवक ने हिंदू रीति रिवाज से सात फेरों के बाद युवती के मांग में सिंदूर भरकर और गले में मंगलसूत्र पहनाकर उसे अपनी पत्नी स्वीकार किया है।

जानकारी के अनुसार, मूलरूप से रामपुर में बिलासपुर गेट की रहने वाली 28 वर्षीय रूबीना नाम की मुस्लिम युवती ने हल्द्वानी निवासी मुस्लिम युवक शोएब के साथ नौ साल पहले लव मैरिज की थी। जिसके बाद से उसका शौहर शोएब आए दिन रुबीना के साथ मारपीट करता और लांच्छन लगाता था। वहीं शोएब और रुबीना के तीन बेटे हैं। इस बीच करीब एक सप्ताह पहले रूबीना के शौहर शोएब ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था।

जिसके बाद सुभाषनगर थाना क्षेत्र के अगस्तमुनि आश्रम में तीन तलाक पीड़िता रुबीना ने हिंदू धर्म स्वीकार कर अपना नाम पुष्पा देवी रख लिया। साथ ही अपने शौहर के दोस्त नवाबगंज निवासी ट्रक चालक प्रेमपाल के साथ हिंदू-रीति रिवाज के साथ विवाह के बंधन में बध गई।आपको बता दें कि अगस्तमुनि आश्रम के पंडित केके शंखधार ने मंत्रोचार के साथ रुबीना से बनी पुष्पा देवी का प्रेमपाल के साथ विवाह संपन्न कराया। लेकिन इस बीच रुबीना द्वारा धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक से शादी करने की जानकारी मिलने पर पूर्व शौहर ने आपत्ति जताई है। रुबीना से बनी पुष्पा का आरोप है कि हल्द्वानी निवासी उसके पूर्व शौहर शोएब ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। वहीं पुष्पा ने जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।

  • मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने मॉडल शरीन फरीद को सम्मानित किया।   
                          मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – विगत दिनों मुंबई रफ्तार के चीफ़ एडीटर शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में मुंबई में एक विशाल इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड्स 2025 का विशाल आयोजन किया गया था। जिसमें फिल्म मोहब्बतें की हीरोइन प्रीति झिंगयानी के कर कमलों द्वारा मॉडल ,एक्ट्रेस शरीन फरीद को इंटरनेशन प्राइड अवार्ड्स देकर सम्मानित किया…
  • एक माँ, एक पत्नी, एक बहू, और एक अदाकारा – आँचल सोनी छाबड़िया की कहानी, जो ममता, आत्मबल और सपनों का संगम है”
    रिपोर्टर: … विशेष संवाददाता – गिरजा शंकर अग्रवाल एक शांत सुबह, आँचल सोनी छाबड़िया अपने बेटे विआन को बाहों में समेटे बैठी थीं । जैसे पूरा ब्रह्मांड एक माँ की गोद में सिमट आया हो। उनकी आँखों में थकान नहीं, तपस्या थी। उनकी मुस्कान में ग्लैमर नहीं, गहराई थी। “मेरे बेटे के लिए लिया गया…
  • खड़ी ट्रक मे, पीछे से कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल*
    दैनिक समाज जागरण सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के भरकवाह गांव के समीप मध्य रात्रि के करीब किसी शादी समारोह से घर वापस जा रहे थाना राजगढ़ मिर्जापुर के गांव रामपुर 38 निवासी ओमप्रकाश मिश्रा पुत्र बलवंत मिश्रा उम्र करीब 45 वर्ष की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई , जब कि उनका…
  • टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग में हुआ सड़क दुर्घटना, मौके पर ही हुई बाइक सवार की मौत
    अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान झारखंड सरायकेला खरसावां (झारखंड)19 मई 2025:–सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर के डी वी सी मोड सुधा डेयरी सिग्नल के पास आदित्यपुर गम्हरिया के तरफ से जा रही ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया,जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। आदित्यपुर…
  • *पूजा ने थाईलैंड में दिखाया छत्तीसगढ़ का जलवा*
    प्राइड ऑफ़ इंडिया इंटरनेशनल में पूजा राठौर रनर्स अप रहीं जांजगीर, छत्तीसगढ़। बहुमुखी प्रतिभा की पर्याय जांजगीर की पूजा राठौर ने थाईलैंड पटाया के ग्रैंड इम्पीरियर लिविंग में आयोजित प्राइड ऑफ इंडिया इंटरनेशनल में रनर्स अप का खिताब हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित किया है। पूनम प्रोडक्शन के बैनर तले पूनम गोकुपूरे के निर्देशन…