तीन तलाक: पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाला, तो पीड़िता ने रचाई हिन्दू युवक से शादी।

दैनिक समाज जागरण संवाददाता मो शादाब

बरेली में एक तीन तलाक पीड़िता ने अपना धर्म परिवर्तन कर पूर्व पति के दोस्त व हिंदू युवक के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए हैं। जिसके बाद उसके पूर्व पति ने तीन तलाक पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी है। दरअसल, शुक्रवार को अपना धर्म परिवर्तन कर रुबीना खान से बनी पुष्पा देवी नाम की महिला एक हिंदू युवक के साथ अग्नि को साक्षी मानकर विवाह के बंधन में बंध गई। इस दौरान हिंदू युवक ने हिंदू रीति रिवाज से सात फेरों के बाद युवती के मांग में सिंदूर भरकर और गले में मंगलसूत्र पहनाकर उसे अपनी पत्नी स्वीकार किया है।

जानकारी के अनुसार, मूलरूप से रामपुर में बिलासपुर गेट की रहने वाली 28 वर्षीय रूबीना नाम की मुस्लिम युवती ने हल्द्वानी निवासी मुस्लिम युवक शोएब के साथ नौ साल पहले लव मैरिज की थी। जिसके बाद से उसका शौहर शोएब आए दिन रुबीना के साथ मारपीट करता और लांच्छन लगाता था। वहीं शोएब और रुबीना के तीन बेटे हैं। इस बीच करीब एक सप्ताह पहले रूबीना के शौहर शोएब ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था।

जिसके बाद सुभाषनगर थाना क्षेत्र के अगस्तमुनि आश्रम में तीन तलाक पीड़िता रुबीना ने हिंदू धर्म स्वीकार कर अपना नाम पुष्पा देवी रख लिया। साथ ही अपने शौहर के दोस्त नवाबगंज निवासी ट्रक चालक प्रेमपाल के साथ हिंदू-रीति रिवाज के साथ विवाह के बंधन में बध गई।आपको बता दें कि अगस्तमुनि आश्रम के पंडित केके शंखधार ने मंत्रोचार के साथ रुबीना से बनी पुष्पा देवी का प्रेमपाल के साथ विवाह संपन्न कराया। लेकिन इस बीच रुबीना द्वारा धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक से शादी करने की जानकारी मिलने पर पूर्व शौहर ने आपत्ति जताई है। रुबीना से बनी पुष्पा का आरोप है कि हल्द्वानी निवासी उसके पूर्व शौहर शोएब ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। वहीं पुष्पा ने जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।

  • भारतीय सेना ने असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी  में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
    समाज जागरण सामुदायिक कल्याण के प्रति अपने समर्पण का प्रदर्शन करते हुए, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सद्भावना के हिस्से के रूप में आज असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।पांच चिकित्सकों की टीम में बंदरखाटी और निकट चाय बागान के सिविल पीएचसी के तीन और भारतीय सेना के…
  • बकरी चोरी से ग्रामीण है परेशान चोलापुर पुलिस चोरों को पकड़ने में है नाकाम*
    *कमिश्नर साहब एक नजर इधर भी* *आखिर चोलापुर पुलिस कब होगी अलट* *आखिर चोलापुर पुलिस कब करेगी बकरी चोरों का पर्दाफाश* *लगातार हो रही क्षेत्र में चोरियों से चोलापुर क्षेत्र में बना भय का माहौल* *समाज जागरण अतुल सोनी* चोलापुर थाना क्षेत्र के  गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में आज रात्रि में चोरों…
  • पालीगंज के पियरपुरा थाने में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
    समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत पियरपुरा थाने में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।  जानकारी के अनुसार आगामी 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। वही पूजा को लेकर सप्तमी तिथि 9 अक्टूबर से ही दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही मेले की शुरुआत हो…
  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों…
  • हरहुआ सब्जी मंडी में चला बृहद सफाई अभियान।
    *गाँव बनेगा स्वच्छ और सुंदर,यह अभियान भाव हो सबके अंदर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ स्वच्छता के जन आंदोलन उत्सव के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर सफाई कर्मियों ने जनप्रतिनिधि की सहभागिता संग आज शनिवार को हरहुआ सब्जी मंडी व सड़क किनारे बृहद सफाई अभियान संग साफ -सफाई…