दैनिक समाज जागरण संवाददाता मो शादाब
बरेली में एक तीन तलाक पीड़िता ने अपना धर्म परिवर्तन कर पूर्व पति के दोस्त व हिंदू युवक के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए हैं। जिसके बाद उसके पूर्व पति ने तीन तलाक पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी है। दरअसल, शुक्रवार को अपना धर्म परिवर्तन कर रुबीना खान से बनी पुष्पा देवी नाम की महिला एक हिंदू युवक के साथ अग्नि को साक्षी मानकर विवाह के बंधन में बंध गई। इस दौरान हिंदू युवक ने हिंदू रीति रिवाज से सात फेरों के बाद युवती के मांग में सिंदूर भरकर और गले में मंगलसूत्र पहनाकर उसे अपनी पत्नी स्वीकार किया है।
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से रामपुर में बिलासपुर गेट की रहने वाली 28 वर्षीय रूबीना नाम की मुस्लिम युवती ने हल्द्वानी निवासी मुस्लिम युवक शोएब के साथ नौ साल पहले लव मैरिज की थी। जिसके बाद से उसका शौहर शोएब आए दिन रुबीना के साथ मारपीट करता और लांच्छन लगाता था। वहीं शोएब और रुबीना के तीन बेटे हैं। इस बीच करीब एक सप्ताह पहले रूबीना के शौहर शोएब ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था।
जिसके बाद सुभाषनगर थाना क्षेत्र के अगस्तमुनि आश्रम में तीन तलाक पीड़िता रुबीना ने हिंदू धर्म स्वीकार कर अपना नाम पुष्पा देवी रख लिया। साथ ही अपने शौहर के दोस्त नवाबगंज निवासी ट्रक चालक प्रेमपाल के साथ हिंदू-रीति रिवाज के साथ विवाह के बंधन में बध गई।आपको बता दें कि अगस्तमुनि आश्रम के पंडित केके शंखधार ने मंत्रोचार के साथ रुबीना से बनी पुष्पा देवी का प्रेमपाल के साथ विवाह संपन्न कराया। लेकिन इस बीच रुबीना द्वारा धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक से शादी करने की जानकारी मिलने पर पूर्व शौहर ने आपत्ति जताई है। रुबीना से बनी पुष्पा का आरोप है कि हल्द्वानी निवासी उसके पूर्व शौहर शोएब ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। वहीं पुष्पा ने जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।
- पुनः जिला अध्यक्ष बनने पर किया जोरदार स्वागतदैनिक समाज जागरण मुस्कान खान जनपद बिजनौर नगीना। भाजपा के पुनः जिला अध्यक्ष बने भूपेंद्र चौहान उर्फ बॉबी प्रथम बार क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि के निवास पहुंचने पर वाल्मीकि समाज ने पगड़ी बांध कर व फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया।सोमवार की दोपहर को भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान उर्फ बाबू अपने काफिले…
- ईटों से भारी ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली के संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्रदैनिक समाज जागरण ब्यूरो शमीम सिद्दीकी जनपद बिजनौर नजीबाबाद ईंट भट्टा स्वामी एवं पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसील दिवस में पहुंचकर गैर जनपदों से आ रही ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली पर रोक लगाने के संबंध में एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी बिजनौर को सौपा। जिसमें कहा गया कि नजीबाबाद क्षेत्र में दूसरे जनपदों से आकर कोटद्वार…
- जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी का नजीबाबाद पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागतदैनिक समाज जागरण ब्यूरो शमीम सिद्दीकी जनपद बिजनौर नजीबाबाद भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी का जोरदार स्वागत किया गया नजीबाबाद पहुंचने पर जिला अध्यक्ष का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टेशन स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर जोरदार स्वागत किया भाजपा जिला अध्यक्ष पद पर पुणे भूपेंद्र चौहान बॉबी की ताज पोसी से कार्यकर्ताओं में भारी…
- समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागार में समस्त बिल 25 मार्च तक करें प्रस्तुत-जिलाधिकारीदैनिक समाज जागरण।शिव प्रताप सिंह सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 से समस्त भुगतान ई-पेमेन्ट के माध्यम से किया जा रहा है। ई-पेमेन्ट में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के सम्बन्ध में समय-समय पर शासनादेश निर्गत होते रहे हैं। वित्तीय वर्ष-2024-25…
- ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता: विधायक टी0रामग्राम प्रधानों का प्रतिनिधि मंडल क्षेत्र की समस्या के साथ मिलासमाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। हरहुआ ब्लाक के प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार के नेतृत्व में अजगरा विधायक टी0राम के आवास पर पहुंचकर कुशल क्षेम जानकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने समस्याओं को सुना और अधिकारियों से मोबाइल वार्ता…