श्री श्याम सांवरिया दीवाने मंडल परिवार धारा आयोजित तृतीय विशाल श्याम जागरण दिनांक 15 फरवरी 2024 सेक्टर 45 सोम बाजार श्याम कीर्तन पार्क में आयोजित किया जाएगा और 14 फरवरी 2025 को दोपहर 12:00 से सदरपुर शिव मंदिर से कीर्तन स्थल तक विशाल निशान यात्रा निकली जाएगी जिसमें मुख्य आकर्षण श्याम बाबा की झांकी होगी और 15 फरवरी को श्री श्याम बाबा का कीर्तन सुप्रसिद्ध गायक वेद रसिक जी संदीप मस्ताना जी राधिका ठाकुर जी रितेश वर्मा जी और और उदयवीर चौहान जी द्वारा गुणगान किया जाएगा और मुख आकर्षक श्याम बाबा की झांकी 56 भोग और इत्र की खुशबू रहेगी और प्रसाद भंडारे की व्यवस्था भी रहेगी यह कार्यक्रम सभी श्याम प्रेमियों द्वारा मिलकर किया जा रहा है इस कार्यक्रम में हजारों लोगों की पहुंचने की संभावना है इस मोको पर संजय पांडे, महेश चंद्र गुप्ता, अर्जुन सिंह, चंदन पांडे, अभिषेक गुप्ता, गोपाल गुप्ता, अंसुल पटेल अभिषेक मिश्रा, धर्मेंद्र शर्मा, नंदन पांडे, अरविंद भईया आदि श्याम प्रमी मौजूद रहे।।।
![](https://i0.wp.com/samajjagran.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250212-wa01385653477023571300793.jpg?resize=720%2C471&ssl=1)