समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी । बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज 2 पर कोइराजपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह एक ट्रेलर रिंग रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रेलर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और चालक घायल हो गया।
मंगलवार की सुबह रिंग रोड फेज 2 पर कोइराजपुर गांव के पास राजातालाब से हरहुआ आने वाली लेन में खड़े ट्रक को राजातालाब की ओर से आ रहे ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रेलर खड़े ट्रक को धक्का मारते हुए करीब 20 मीटर तक धकेलते हुए लेकर चला गया। ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। केबिन में फंसकर ट्रेलर चालक विजय मल यादव पुत्र फौजदार यादव उम्र लगभग 48 वर्ष जिला कैमूर बिहार घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर में फंसे चालक विजय को बाहर निकाला। इसके बाद 108 एंबुलेंस से उसे हरहुआ पीएचसी भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे प0 दीनदयाल अस्पताल रेफर कर दिया। घायल चालक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। दोनों वाहनों को हरहुआ पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही कर रही है। 10 दिन पूर्व भी दो वाहनों में टक्कर की घटनाएं हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क धुमावदर होने से अक्सर घटनाएं घटती हैं।