संवाददाता/ आदिवासी सुनील त्रिपाठी। दैनिक समाज जागरण
जुगैल/ सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी मोड पर ट्रक की चपेट में आ जाने से स्थानीय निवासी अंकुश गुप्ता पुत्र श्यामलाल गुप्ता उम्र 4 वर्ष की मौत हो गई। घटना उस समय घटित हुई जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था और तेज रफ्तार से ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के उपरांत परिजन वह ग्रामीणों के द्वारा ट्रक को घेर लिया गया और इसकी सूचना तुरंत डायल 112 नंबर पर पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस के पहुंचने से चालक को भी बचा लिया गया। लोगों का आरोप है की सूचना देने के घंटे बाद प्रशासन मौके पर पहुंची जबकि रात भर अवैध बालू खनन होता रहता है और पुलिस क्षेत्र में घूमती रहती है घटना के कुछ देर पहले ही डायल 112 इसी क्षेत्र से गुजरी थी, वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति हमारी संवेदना उनके साथ है, घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई। चालक सहित वाहन को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।