तुलसी जयंती पर पौध हुआ वितरण


रामेश्वर वाराणसी/ आज तुलसी जयंती के अवसर पर क्षेत्र के नमो नमः सेवा दल बरेमा से जुड़े युवाओं ने तुलसी का पौध वितरण कर उनके संरक्षण की अपील किया।अध्यक्ष रंजीत तिवारी ने कहा कि तुलसी को हमारे घरों में देवी का रूप माना जाता है और यह हर प्रकार से पवित्र है। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी लगाई जाती है उस घर में भगवान वास करते हैं। तुलसी एक ऐसी वनस्पति है जो धार्मिक हिदू समुदाय में बहुत ही महत्वपूर्ण औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय के जयंती पर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए लोगो को बताएं मार्ग पर चलने का आग्रह किया।उधर प्रीतेश त्रिपाठी और विशाल कुमार गुप्ता ने जयंती पर विविध कार्यक्रम अयोजन किया।कार्यक्रम में अनन्या , कल्लीतिवारी, खुशी, नूतन, गोल्डी,आशु, राहुल, शिवम सहित अन्य युवा शामिल रहे।