13 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,चुरहट पुलिस की कार्रवाई

सीधी: चुरहट थाना पुलिस की सेमरिया चौकी ने गांजे के अवैध व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 13.65 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम भमरहा में लंबे समय से गांजे की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी
रमेश तिवारी रंजीत उर्फ छोट्टन तिवारी (पिता रामबकाश तिवारी, निवासी ग्राम भमरहा)

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 13,650 ग्राम गांजा जब्त किया और उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस ऑपरेशन में टीआई चुरहट अतर सिंह, सेमरिया चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सिलाबट, नितेश भीमसेन, बिनीत सिंह बघेल, अनाद सिंह और अमित तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध कारोबार से और कौन-कौन जुड़े हो सकते हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पुलिस की सख्ती से नशे के कारोबार में लिप्त लोगों में भय का माहौल बन गया है। आरोपी को न्यालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया यह संपूर्ण जानकारी लेने के लिए मीडिया की तरफ से अम्बुज तिवारी व मानिक लाल गुप्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply