दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 30 अक्तूबर 2024 नबीनगर प्रखंड के रामपुर पंचायत के कांडी गांव में दिपोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय नाट्य कला संस्कृति महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। नाट्य कला निर्देशक कृष्णा सिंह ने बताया कि गुरुवार को रात्रि 9 बजे से गांव के कुल देवता सोखा बाबा मंदिर परिसर स्थित रंग मंच पर नाटक का मंचन किया जाएगा। पहले दिन गुरुवार को सामाजिक नाटक करुणामयि भाभी का मंचन का मंचन होगा, वहीं दूसरे दिन विर रस नाटक पथरी गढ़ कि लड़ाई का मंचन किया जाएगा। इस वर्ष नाट्य कला का 76 वां महोत्सव मनाया जा रहा है।आयोजकों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण कलाकार ही नाट्य कला मंचन का हिस्सा बने हैं। उन्होंने आगे बताया कि नाटक का पूर्वाभ्यास एक माह से चल रहा था। कार्यक्रम मे सभी ग्रामीण कलाकार एक से बढ़कर एक रूप में दिखेंगे। इसके लिए रंगकर्मियों ने जी-तोड़ मेहनत की है।