दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, सत्यदेव सिंह, हसपुरा
औरंगाबाद (बिहार) 31 दिसम्बर 20 22- जिले के हसपुरा प्रखंड़ में बिहार जाति आधारित गणना को लेकर पर्यवेक्षक व प्रगणकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्लस-टू हाईस्कूल में संपन्न हो गया। मास्टर ट्रेनर जनेश्वर चौधरी, कमलेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, सुभाष चन्द्र मिश्रा,नीरज कुमार, अरूण कुमार सिंह, फैयाज अहमद अंसारी, शैलेश कुमार ने बिहार जाति आधारित गणना को विस्तृत जानकारी दी। ट्रेनरों ने गणना कैसे करना है की जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें नजरी नक्शा तैयार करना है।नक्से पर आवासीय व गैर आवासीय भवन के साथ – साथ सार्वजनिक भवन , अस्पताल, स्कूल, कांलेज, मंदिर, मस्जिद, तालाब दिखाया जाएगा। लेकिन गणना का नम्बर सीर्फ आवासीय भवन पर अंकित किया जाएगा। ट्रेनरों ने गणना और इससे जुड़े दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी दी।
बीडीओ अभय कुमार ने कहा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पर्यवेक्षक एवं प्रगणक बिहार में रह रहे सभी निवासियों की गणना करेंगे। उन्होंने कहा 7 से 23 जनवरी 23 घर का सर्वे किया जायेगा। इसके उपरांत आगे की कार्य आदेशानुसार किया जायेगा।