भूमि विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, एक महिला सहित आठ घायल

संवाददाता/ आनन्द कुमार।
दैनिक समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के महुआरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच खूब लाठी डंडे चले. मारपीट के दौरान एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, महुआरिया गांव में एक सरकारी जमीन जिस पर पहले जवाहीर प्रजापति का कब्जा था. उन्होंने उक्त जमीन को अपने रिश्तेदार धनराज को उक्त जमीन मशीन लगाने के लिए दिया था. मशीन बिक जाने और मकान गिर जाने के पश्चात जवाहीर के पुत्र सत्यनारायण मैं वहां पक्का मकान का निर्माण करने लगा. जिससे धनराज द्वारा विरोध किया गया. शुरू में धनराज बदले में अपनी निजी जमीन देने की बात कही, लेकिन बाद में मुकर गया. इससे नाराज सत्यनारायण ने फिर से मकान बनाना शुरू कर दिया. शनिवार को जब निर्माण कार्य चल रहा था तभी धनराज अपने परिवार के साथ वहां पहुंचा और विरोध के दौरान विवाद बढ़कर खूनी संघर्ष में बदल गया. मारपीट के दौरान सतनारायण 38 वर्ष, उनके पिता जवाहर 55 वर्ष, और पत्नी मनबस देवी 35 वर्ष घायल हो गए, वहीं दूसरा पक्ष धनराज प्रजापति 55 वर्ष, उनके पिता रामकिशुन 75 वर्ष, विकास 29 वर्ष, उर्मिला देवी 45 वर्ष और पनबसवा देवी 45 वर्ष को गंभीर चोट आयी. सूचना पर पहुंची पीआरबी 112 पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया, जहाँ गंभीर रूप से घायल मनबस देवी को प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि बाकी सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में चल रहा है।

Leave a Reply