संवाददाता आनंद कुमार.
समाज जागरण
दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी नगर में शुक्रवार की सुबह दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नगर पंचायत के वार्ड नं 6 निवासी जियाउल्लाह ख़ाँ उर्फ मोनू ख़ाँ 42 वर्ष पुत्र स्व0 शमिउल्लाह ख़ाँ बीते रात अपने घर मे ही संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत होकर गिर कर पड़े हुए थे. उसी बीच परिजनों ने देखते ही सीएचसी दुद्धी पहुँचाकर उपचार कराया.हॉस्पिटल के अंदर बेंच पर बैठे हुए स्थिति में ही देर रात मौत हो गई. उक्त घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. चिकित्सकों ने मौत की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया.
वहीं टाउन क्रिकेट क्लब (टीसीडी) के मैदान पर बीती रात में कस्बा के काशी राम आवास निवासी भग्गड़ 65 वर्ष पुत्र बीरबल पनिका सोते हुए स्थिति में मौत हो गई. वृहस्पतिवार की सुबह टहलने वाले लोगों ने शव को देखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दिया. पुलिस ने शव का शिनाख्त कर परिजनों को सौंप दिया।