पालीगंज प्रखण्ड कार्यालय में हिट बेव से बेखबर अधिकारियों ने बच्चों को छोड़ा भगवान भरोसे

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ स्थानीय प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित आधार पंजीयन केंद्र पर पहुंचनेवाले बच्चे, बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा असहाय लोगो को इस हिट वेव में भी अधिकारियों ने भगवान भरोशे छोड़ दिया है।
जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से इलाके में गर्मी का कहर जारी है। लू भरी हवाओ के चलने से लोगो को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। लोग पेयजल के लिए तरसते नजर आ रहे है। धरती का जलस्तर नीचे चले जाने से पम्पसेटो ने भी पानी देना बंद कर दिया है। दोपहर में चल रही लू भरी हवा को देखते हुए सरकार हिट वेव घोषित कर सभी विद्यालयो में छुट्टी कर दी है ताकि बच्चे हिट वेव के चपेट में न आये। लेकिन आज हालात यह है कि जरूरतमंद बच्चे, बूढ़े, दिव्यांगों सहित सभी लोगो को दस बजे से खुलनेवाली पालीगंज प्रखण्ड कार्यालय स्थित आधार पंजीयन केंद्र पर मजबूरन पहुंचना पड़ रहा है। प्रखण्ड कार्यालय परिसर में होते हुए भी पंजीयन केंद्र के बाहर प्रतीक्षारत लोगो को हिट वेव से बचने के लिए एक शेड की भी ब्यवस्था नही किया गया है। इस भीषण गर्मी में भी आधार पंजीयन केंद्र के बाहर पेयजल की ब्यवस्था नही कराई गई है। कुछ लोग हिट वेव के कारण गर्मी से गश्त खाकर गिर पड़ते है। आधार पंजीयन केंद्र के बाहर खड़े लोगो ने बताया कि पालीगंज के सभी आधार पंजीयन केंद्रों पर दलालों द्वारा मनमामी पैसे की वसूली किया जा रहा है। जिसकी मामला दो माह पूर्व अखबारों में आयी थी लेकिन आजतक दलालों के खिलाफ कोई कार्यवाई नही किया गया। प्रखण्ड कार्यालय के बाहर केंद्रों पर हो रही अवैध वसूली को देख आज प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित आधार पंजीयन केंद्र आया। लेकिन यहां भी दलाली शुरू है। साथ ही हिट वेव से बचाव के लिए कोई ब्यवस्था नही किया गया है। यहां तक कि इस गर्मी में भी हमसभी का हाल पूछनेवाला कोई अधिकारी तक नही है सभी ने हमलोगों को भगवान भरोशे छोड़ दिया है। जिसे देख लगता है कि अधिकारियों के भीतर की मानवता समाप्त हो चुकी है।