झाड़ग्राम जूलॉजिकल पार्क में बेहोश हाथी की मौत

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण झाड़ग्राम पश्चिम बंगाल

झाड़ग्राम जिले भर में कई दिनों से हाथियों के तांडव से लोग काफी भयभीत हैं। कुछ ही दिनों के पश्चात पंचायत चुनाव है हाथियों के भय से प्रचार कार्य भी बंद पड़ा है । ग्रामीण क्षेत्र के लोग भयभीत होकर जीवन जीने को विवश हैं।हाथियों ने जान माल की भी अच्छी खासी क्षति पहुंचाई है। इस परिस्थिति में झाड़ग्राम ब्लॉक के नेदाबोहड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत का काजला गांव में वन विभाग द्वारा आक्रामक रूप धारण किए हुए हाथी की पहचान कर उसे ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की गई। शनिवार सुबह 4:00 बजे से हाथी को काबू करने का प्रयास के बाद सुबह लगभग 8:00 ट्रेंकुलाइज का कार्य संपन्न हुआ। इस दरम्यान हाथी की शारीरिक हालत बिगड़ता देख वन विभाग आनन-फानन में उसे झाड़ग्राम जूलॉजिकल पार्क ले जाया गया। ताजा खबर के मुताबिक शनिवार दोपहर के वक्त हाथी की मौत हो गई। घटना की जानकारी शहर में आग की तरह फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा हाथी को अन्यत्र ले जाने हेतु सर्वप्रथम काजला गांव में शांतिदायक दवा युक्त गोली चलाई गई। एक राउंड फायरिंग के पश्चात हाथी बेहोश होकर गिर पड़ा। तत्पश्चात बारिश प्रारंभ हो गई बारिश के पानी पाकर हाथी को होश आ गया। पुनः हाथी को एक शांतिदायक दवा की गोली मारी गई। धीरे-धीरे हाथी काबू में आ गया। घटनास्थल पर राज्य के मुख्य वनपाल अशोक प्रताप सिंह झाड़ग्राम के प्रभारी जिला वन पदाधिकारी शिवानंद राम पहुंचकर जायजा लिया। तत्पश्चात हाइड्रोलिक क्रेन के माध्यम से हाथी को उठा कर झाड़ग्राम जूलॉजिकल पार्क ले जाया गया। जहां हाथी की मृत्यु हो गई।हालांकि हाथी के मौत के संबंध में वन विभाग से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।