राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति के नेतृत्व में ग्राम पंचायत चिल्हाटी में 60से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों को कांग्रेस में शामिल कराए

महिलाएं बोली – छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हमारी हितैषी सरकार है

राजेश्वर भार्गव पर महिलाओं ने जताया भरोसा

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

मस्तुरी। विधानसभा क्षेत्र मस्तुरी के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में बुधवार को बाजार चौक में बैठे भगवान विघ्नहर्ता गणेश जी की मूर्ति पर पुजा अर्चना कर शपथ दिलाकर महिला समूह की महिलाओं सहित 60से अधिक लोग कांग्रेस में शामिल हुए। राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत कृषि सभापति की अगुवाई में ग्राम चिल्हाटी के 60 से अधिक लोगो ने कांग्रेस में प्रवेश किया । इस दौरान राजेश्वर भार्गव ने सभी को कांग्रेस का गम्छा पहनाकर कांग्रेस में प्रवेश कराया राजेश्वर भार्गव ने इस मौके पर कहा कि जब किसी समाज या गांव के लोग निर्णय कर मुझ पर विश्वास करके जुड़ते हैं तो मेरी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है और जवाबदारी के साथ ग्राम व्यवस्था में काम करने का निर्णय लेना पड़ता है इससे गांव के प्रति प्रतिष्ठा और विश्वास पैदा होता है आपसी सामंजस बनता है गांव की एक जुटता से गांव का सम्मान और विश्वास बढ़ता है और राजनीतिक दृष्टिकोण से क्षेत्र की प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है यदि आज महिलाओं ने इस तरह की एकजुटता दिखाई है तो निश्चित ही आने वाले समय में उन्हें इसका लाभ मिलेगा उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ सरकार ने बहुत सारे योजनाओं का नाम देकर पूर्ण रूप कराया गया है जिसमें राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत कृषि सभापति, सुकृता बादल खुटे कांग्रेस महिला उपाध्यक्ष, ताराचंद वर्मा, धनेश बांधे, सुभाष टंडन युवा नेता, गौतम नायक, होरी लाल कैवर्त, दऊआ यादव,देवमति रात्रे सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।