वाहन जांच अभियान के तहत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हुटपा में चला जांच अभियान।

मिंटू कुमार संवाददाता हजारीबाग सदर।

आज दिनांक 15/01/2025 को एम भी आई हजारीबाग के द्वारा वाहन जांच अभियान के तहत वाहनों के जांच का अभियान चलाया गया। जांच टीम में हजारीबाग एम भी आई हजारीबाग की टिम ने वाहनों की जांच किया और फाइन काटा। पहले तो हजारीबाग नगर के आस पास ऐसी टीम घूमा करती थी। अब तो गांव देहात में भी वाहनों का सघन जांच अभियान शुरू हो गया है । वाहन चालकों को भी अपनी सुरक्षा के लिए कम से कम हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने ने की आवश्यकता है।

Leave a Reply