उपायुक्त सहकारिता ने हरहुआ धान क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण*

रंजीत तिवारी रामेश्वर।वाराणसी
उपायुक्त सहकारिता तथा प्रभारी सहायक आयुक्त सोमी सिंह ने शनिवार को हरहुआ बीपैक्स मे संचालित धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया।
केन्द्र पर धान खरीद की स्थिति संतोषजनक न होने के कारण सचिव अभय सिंह को उपायुक्त सहकारिता ने फटकार लगाई ।
मौके पर ग्यारह किसानो से मात्र 640.80 कुंतल धान खरीद पाया गया।
सचिव ने बताया कि 250 कुंतल धान की डिलीवरी हो चुकी है और आज 250 कुंतल की और डिलीवरी होने की संभावना है।

सचिव ने बताया कि कुल 23 किसानो का टोकन लगा है। जिनका एक सप्ताह के भीतर धान क्रय कर लिया जाएगा।
उपायुक्त सहकारिता तथा प्रभारी सहायक आयुक्त सोमी सिंह ने बताया कि जनपद मे सभी केन्द्रो को पर्याप्त बोरे उपलब्ध कराए गये है ।कहीं भी बोरे व धनराशि की कमी नहीं है।यदि धान खरीद की प्रगति मे अपेक्षित तेजी नही आयी तो दोषी केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी अभय कुमार सिंह सोनू, ग्रामविकास कृषि अजय सिंह ,विनोद श्रीवास्तव पीसीयू सुपरवाइजर मौजूद रहे।
(फोटो)