युपीए के तीन साल बेमिसाल: अपराधियों के चंगुल में झारखंड , पुलिस भी सुरक्षित नहीं।

*

समाज जागरण,बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर, पलामू (झारखंड)13फरवरी2023:- झारखण्ड में तीन साल के शासन में कांग्रेस झामुमो की युपीए सरकार ने अपराधियों को तांडव करने की पुरी छुट दे दी हैं। राज्य में हत्या के ग्राफ में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। देवघर में दो पुलिसकर्मी संतोष और रवि की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी। जिस राज्य में पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं है। उस राज्य में आम अवाम कि सुरक्षा पर तो प्रश्न उठता है। राज्य में न तो महिलाओं की सुरक्षा है आये दिन हत्या और बलात्कार सुर्खियों में रहता है। हेमंत सरकार जनता को गुमराह करने बरगला कर तीन साल झारखण्ड के बिकास को पिछे धकेल दिया। न तो 1932 खतियान न पिछड़ा वर्ग को आरक्षण न बेरोजगारी भत्ता न छात्रों को स्टाईपन, बीपीएल को डीजल पेट्रोल मे सब्सिडी सब के सब हेमंत सोरेन सरकार का नौटंकी ड्रामा । गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के लिए बालू पर रोक, सरकारी संरक्षण मे बालू का माफियागिरी। अवैध उत्खनन कर झारखण्ड के जल जगंल जमीन की लूट व्यापक पैमाने पर चल रही है। आजसू पार्टी सरकार के असली चेहरा बेनकाब करेगी । 27 फरवरी को आरक्षण और बालू के सवाल पर ओबीसी आरक्षण बचाओ मोर्चा की ओर से पलामू बन्द सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड में प्रभारी नियुक्त किया है। तैयारी आरंभ कर दिया गया है। बन्द एतिहासिक होगी।