हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग एवं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की गलती का खामियाजा भुगतने पर मजबूर होंगे पात्र उम्मीदवार



सीईटी के नॉट क्वालिफाइड उम्मीदवारों के सुधार का हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग खोले पोर्टल

हरियाणा /हिसार/उकलाना (राजेश सलूजा): हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी की परीक्षा 5 व 6 नवंबर को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा ली गई थी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 10 जनवरी को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें कटऑफ के लिए 38 नंबर आरक्षित श्रेणियों के लिए निर्धारित किए गए वही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 2 फरवरी से उम्मीदवारों के लिए गलती सुधारने का मौका दिया गया। जिन्होंने गलत तरीके से अंक दिए गए या किसी के गलत थे उनको अधिक जोड़ने का भी मौका दिया गया है। लेकिन जो उम्मीदवार नॉट क्वालिफाइड दिखाए गए हैं उनके लिए अभी तक कोई ऑप्शन ही दिखाया गया जबकि ऐसे उम्मीदवार जो अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं और उनको सामान्य श्रेणी में जोड़ दिया गया है या ऐसे उम्मीदवार जिनको अनुभव के अंक नहीं दिए गए तथा अन्य श्रेणी में रखते हैं। जिसकी गलती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग या राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की है उनको सुधार का अभी तक मौका नहीं दिया गया ।ऐसे अनेक उम्मीदवार हैं जिनके अनुभव या जाति बदलने पर वह क्वालिफाइड हो सकते हैं उनको नॉट क्वालिफाइड दिखाया गया है ऐसे उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी तथा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को पत्रचार भी किया गया है लेकिन उनका कोई जवाब आया है ना ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का जबकि अनुसूचित जाति श्रेणी में सम्मिलित होने या अनुभव के अंक जोड़ने पर पास हो सकते हैं उनके लिए खोला जाए।
उम्मीदवार सज्जन सिंह ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग एवं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को उन्होंने पत्राचार किया है कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं और आवेदन भी अनुसूचित जाति के तहत किया गया है लेकिन सीईटी का जो परिणाम घोषित किया गया उसमें उसको सामान्य श्रेणी में दिखाया गया है जिस कारण वह नांट क्वालिफाइड दिखाया गया है जबकि उसके 38.8460958 अंक उसने हासिल किए है अगर उसको अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल कर दिया जाता है तो वह परीक्षा क्वालिफाइड हो जाता है ऐसे में उसने आयोग से आग्रह किया है कि उसका पोर्टल खोला जाए।
जबकि पोर्टल नहीं खुल रहा। वही उम्मीदवार जगदीश चंद्र ने आयोग राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को ईमेल के माध्यम से शिकायत में कहा है कि उसके अनुभव के अंक नहीं जोड़े गए। जिस कारण वह नॉट क्वालिफाइड दिखाया गया है अगर उसके उसके अनुभव के अंक जोड़ दिए जाते है तो वह भी क्वालिफाइड श्रेणी में आ जाएगा ।आयोग से उम्मीदवारों ने आग्रह किया है कि क्वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए तो कम या अधिक अंक करने के लिए उनसे दस्तावेजों की मांग के लिए पोर्टल फोड़ दिया गया है जबकि वह इस श्रेणी में शामिल हो सकते हैं तो उनके लिए पोर्टल नहीं खुला ।आयोग के अध्यक्ष व सचिव तथा प्रदेश सरकार से मांग की है कि ऐसे उम्मीदवारों के लिए भी पोर्टल खोला जाए जिनके अनुभव या जाति के अंक जोड़ने उपरांत में शामिल हो सकते हैं तो उनको शामिल किया जाए।

फोटो फोटो नंबर अनुसूचित जाति में किए गए आवेदन प्रमाण की प्रति
आयोग द्वारा जारी सीईटी परीक्षा परिणाम में सामान्य श्रेणी में दर्शाया गया
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को भेजे गए पत्र की प्रति