अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने व्यापारियों के साथ नोएडा सेक्टर 9 में किया ध्वजारोहण*

*

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत नोएडा एसोसिएशन सेक्टर-9 ने 15 अगस्त पर ध्वजारोहण व पौधारोपण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह (कानून व्यवस्था और अपराध) व महिला थाना निरीक्षक शैली राणा जी व उनकी टीम मौजूद रही।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में सेक्टर-9 के व्यापारियों को संबोधित करते हुए अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने सभी व्यापारियों को स्वतंत्रता की शुभकामनाएं दी और कहा कि, हम सब बहुत खुशनसीब हैं की हमारा जन्म स्वतंत्र भारत में हुआ। क्योंकि पराधीनता क्या होती है वह हमारे पूर्वज ही जानते थे। इसीलिए उन्होंने राष्ट्र को स्वतंत्र कराने के लिए हंसते-हंसते अपनी जान कुर्बान कर दी। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की मुहिम अमृत महोत्सव के बारे में बोलते हुए कहा कि, ‘हर घर की तिरंगा’ अभियान से हर भारतीय में राष्ट्र के प्रति देश भक्ति की भावना पैदा होगी और साथ ही हम सबका आपस में भाईचारा भी बढ़ेगा। हम सब को एकजुट होकर सकारात्मक सोच रखते हुए राष्ट्र को आगे बढ़ाने का काम करना होगा। जिससे विश्व पटल पर भारत का जो नाम रोशन हुआ है वह और भी सुनहरे अक्षरों में जगमगाता रहे। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने महिला थाना के निरीक्षक के साथ सेक्टर 9 के पार्क में पौधारोपण भी किया। वहीं नोएडा सेक्टर-9 एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गोयल ने सभी व्यापारी भाइयों को स्वतंत्रता की बधाई देते हुए कहा कि, एकजुटता के साथ राष्ट्र के लिए काम करना ही स्वतंत्रता के सही मायने हैं। राष्ट्र ने हमें बहुत कुछ दिया है अब बारी है हम सब मिलकर राष्ट्र और समाज के लिए ऐसे काम करें, जिससे देश में रहने वाला हर नागरिक अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर सके। ध्वजारोहण कार्यक्रम में शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर चंद्र पोरवाल जी, मनोज गुप्ता जी, सुनील जैन जी, राहुल भाटिया जी, अमित पोरवाल जी, रवि पाठक जी, भारती नेगी जी, इंदु यादव जी समेत सेक्टर 9 के तमाम व्यापारी मौजूद रहे।