समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पटना के फुलवारीशरीफ स्थित प्रसिद्ध खानकाह मुजीबिया पहुंचे।यहां उन्होंने खानकाह के सज्जादानशीन हजरत मौलाना सैयद शाह आयतुल्लाह कादरी से मुलाकात की और ईद की मुबारकबाद पेश की। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी सीएम ने हाथ हिलाकर ईद कि बधाई दी।खानकाह पहुंचने पर यहां प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजुद्दीन कादरी मुजीबी ने सीएम को टोपी पहनाकर इस्तकबाल किया। खानकाह मुजीबिया में मुख्यमंत्री करीब 10 मिनट रहे। मुख्यमंत्री यहां करीब 10:42 पर पहुंचे और 10:54 पर प्रस्थान कर गए। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला हारून नगर पहुंचा, जहां उन्होंने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास से मुलाकात कर ईद की मुबारकबाद दी। हालांकि, एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम यह रहा कि सीएम नीतीश कुमार इस बार इमारत शरिया नहीं गए। सीएम नीतीश कुमार ने इमारत शरिया से दूरी बना ली। वक्फ बिल को लेकर इमारत शरिया समेत कई मुस्लिम संस्थाएं विरोध जता रही हैं, इसी के चलते सीएम ने इस बार इमारत शरिया जाने से परहेज किया। वक्फ बिल को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है और सरकार के इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। सीएम नीतीश कुमार ने नमाज अदा करने के बाद वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की और ईद की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बिहार में सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर रहते हैं और भाईचारे की यह परंपरा हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने प्रदेशवासियों को ईद की बधाई देते हुए अमन-चैन और तरक्की की दुआ की।