आयकर विभाग की ओर से संस्था, ट्रस्ट आदि करदाताओ को छूट से संबधित नए संशोधनो, केस लॉ आदि के बेहतर स्वैच्छिक अनुपालन के लिए ऑउटरिच सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया…
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ट्रस्ट, चैरिटेबल ट्रस्ट, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल को आयकर विवरणी दाखिल करने से संबंधित और असुविधाओं का निवारण तथा आयकर छूट मे नए प्रावधानों के बारे मे अवगत करना था…
बोकारो :- बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत सेक्टर 5 स्थित बोकारो क्लब के कॉन्फ्रेंस हाल में आज दिनांक 23 जनवरी, 2025 दिन गुरुवार को आयकर विभाग की ओर से संस्था, ट्रस्ट आदि करदाताओ को छूट से संबधित नए संशोधनो, केस लॉ आदि के बेहतर स्वैच्छिक अनुपालन के लिए ऑउटरिच सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयकर आयुक्त श्रीमती यामिनी गुप्ता के निर्देश और अपर आयुक्त परिक्षेत्र-2, राँची श्री रंजीत मधुकर के मार्गदर्शन मे आयोजित यह कार्यक्रम आयकर अधिकारी हजारीबाग श्री संजीब कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान आयकर अधिकारी हजारीबाग श्री संजीब कुमार दास ने आयकर अधिनियम मे हुए संशोधनो तथा सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए निर्णय से पड़ने वाले प्रभावों के बारे मे विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ट्रस्ट, चैरिटेबल ट्रस्ट, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल को आयकर विवरणी दाखिल करने से संबंधित और असुविधाओं का निवारण तथा आयकर छूट मे नए प्रावधानों के बारे मे अवगत करना था तथा आयकर विभाग मे शिकायत को कम करने के साथ साथ संबंधित संस्थाओ को जागरूक किया जा सके।
संबंधित नियमों का ससमय पूर्ण रूप से पालन करने का आग्रह किया
आयकर अधिकारी हजारीबाग श्री संजीब कुमार दास ने सभी ट्रस्टी और संस्था के सदस्यों से संबंधित नियमों का ससमय पूर्ण रूप से पालन करने का आग्रह किया ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके। कार्यक्रम का संचालन आयकर निरीक्षक श्री सौरभ कुमार तथा श्री धीरज कुमार ने किया।
मौके पर बोकारो आयकर विभाग के आयकर अधिकारी श्री कमलेश सिन्हा, राँची के चार्टर्ड अकाउन्टन्ट श्री राज कुमार, बोकारो के CS श्री राकेश सिन्हा तथा बोकारो के ट्रस्ट तथा संस्थायो के अन्य गण्यमान्य व्यक्तिगण उपस्थित थे।