*उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कार्यकारी सचिव बने अमित पांडेय, हुआ भव्य स्वागत*


समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के नवनियुक्त कार्यकारी सचिव श्री अमित पांडेय का आज लखनऊ से लेकर  वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर में जोरदार स्वागत किया गया। विभिन्न स्थलों पर आयोजित स्वागत समारोह में उन्हें फूल-मालाओं से लादकर, ढोल-नगाड़ों के साथ अभिनंदन किया गया।

केराकतपुर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर श्री कृष्ण कुमार पांडेय, वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री संतोष पांडेय, विद्यालय के सक्रिय सदस्य श्री प्रखर शुक्ला तथा समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने श्री अमित पांडेय को पुष्पवर्षा कर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

इस भव्य कार्यक्रम में वाराणसी के कई सम्मानित शिक्षाविद् एवं समाजसेवी उपस्थित रहे.

अपने संबोधन में श्री अमित पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हैंडबॉल खेल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेल से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि इसके लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर व कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

Leave a Reply