संवाददाता/ अरुण पांडेय (गुरुजी)
दैनिक समाज जागरण
घोरावल/ सोनभद्र। विकास खण्ड के ब्लॉक संसाधन केंद्र घोरावल पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस विशेष चित्रकला, भाषण, कविता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों में विजेतागण को 24 जनवरी को विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होगा। प्रतियोगिता के जनपद स्तरीय विजेताओं को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम का संपादन एआरपी अविनाश शुक्ला के द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में एसआरजी संजय मिश्रा, विनोद कुमार, नर्मदेश्वर पाठक, दिनेश मिश्रा, संजय कुमार, मंजू सिंह, शिल्पी सिंह रहा। कार्यक्रम में विशेष सहयोग एआरपी अखिलेश कुमार सिंह, धर्मराज सिंह, दीनबंधु त्रिपाठी, शैलेन्द्र प्रताप राव, यति नंदन का रहा। कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह रहे।