विधायक खेल महाकुंभ का समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित*

ब्यूरो चीफ़, विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण

चोपन/ सोनभद्र। सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा आयोजित विधायक खेल महाकुंभ (2024-25) का समापन 16 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा सम्पन्न हुआ था जिसमें खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए विजेताओं को पुरस्कृत किया गया था तथा कुछ विजेता पुरस्कृत होने से बच गए थे। बचे हुए विजेताओं को शनिवार  को पटवध स्थित राजा बलदेव दास बिरला इंटर कॉलेज में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य हरिशंकर शुक्ल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान मंडल अध्यक्ष चोपन सुनील सिंह, डाला के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे, प्रधानाचार्य आर.डी. सिंह, जिला महासचिव अपना दल श्यामाचरण गिरी, सनोज जायसवाल, आत्मानंद मिश्र और संतोष जायसवाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम संयोजक अशोक दुबे के निर्देशन में कबड्डी विजेता रानी, निबंध प्रतियोगिता की विजेता साक्षी दुबे, चित्रकला की विजेता शालिनी दुबे समेत सभी विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में स्थानीय अध्यापकगण और प्रतिभागियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम ने प्रतिभागियों के भीतर खेल और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का मंच प्रदान किया।

Leave a Reply