विद्युत कार्यपालक अभियंता सत्यनारायण पातर ने पाकुड़ ने बिलिंग एजेंसी एवं ऊर्जा मित्रों के साथ एक बैठक की।



दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट अविनाश मंडल

पाकुड़ मैं हुई बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बिलिंग एवं सभी उर्जा मित्रों को निर्देश दिया कि सुचारू एवं त्रुटि रहित विद्युत विपत्र निर्गत कर घर-घर जाकर विद्युत बिल देना एवं हाउसहोल्ड विजिटिंग कार्ड में प्रविष्टि कर समर्पित करने एवं उपभोक्ताओं को ससमय विद्युत बिल भुगतान करने हेतु आग्रह करें, ताकि बकाया पर विद्युत विच्छेदन बचा जा सके। सभी उर्जा मित्रों को बिल निकालने का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में 80 परसेंट एवं शहरी क्षेत्रों में 90 परसेंट निर्धारित किया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत बिल जमा करने हेतु कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप के पूर्व ही विपत्र निकालकर उपभोक्ताओं को बिल देना सुनिश्चित करेंगे एवं गलत रूप से विद्युत उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं की भी जानकारी संबंधित अधिकारियों को देना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर सहायक विद्युत अभियंता, पाकुड़ महादेव मुर्मू, सहायक विद्युत अभियंता, अमड़ापाड़ा श्री राजेश विरूवा, कनीय विद्युत अभियंता श्री देवनंदन राम,आशीष पटेल, बिलिंग एजेंसी रॉबिंसन काफरी एवं अन्य ऊर्जा मित्र उपस्थित थे।