
फारूक अंसारी
दैनिक समाज जागरण
धामपुर । विद्युत संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन से जुड़े निविदा सविधा कर्मचारियों ने संघ के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता से प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराने की शीघ्र ही मांग की है। खंडीय कार्यालय पर संविदा कर्मचारी संघ पश्चिमांचल के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि संविदा कर्मचारी काफी समय से मानदेय ना मिलने के कारण परेशान हैं। जिसके लिए लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि करमचारी हर मौसम में जनता की सेवा कर रहे हैं परदेसन करने वालों में जिला अध्यक्ष सतीश कुमार धर्मेंद्र राठी संजय गुरजीत सिंह विनोद कुमार जितेंद्र कुमार सुभाष मनीष कुमार राम अवतार शर्मा रशीद अहमद ओम कुमार हरि ओम सुनीत कुमार मदन सिंह डालचंद ओमपाल सिंह धनराज आदि शामिल रहे ।अधिक्षण अभियंता राजेंद्र सिंह ने कहां की संविदा कर्मचारियों की मांग जायज है। एक हफ्ते में सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।