
अब महाराज जी के श्री मुख से 4:00 के स्थान पर प्रतिदिन दोपहर 2:00 से होगी भागवत कथा।
रायसेन। धार्मिकता के क्षेत्र में दूर-दूर तक पहचाने जाने वाली विदिशा नगरी में विश्व विख्यात श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री राम कथा वाचक श्रद्धेय बागेश्वर धाम सरकार पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के श्री मुख से 7 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है कथा के पहले दिवस ही भागवत कथा स्थल पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु कथा श्रवण करने के लिए और महाराज जी की मधुर वाणी सुनने और धर्म का लाभ उठाने के लिए पहुंचे। पहले दिवस महाराज श्री ने श्रीमद् भागवत पुराण की कथा श्रवण कराई जिसे सुनकर कथा स्थल पर मौजूद लाखों श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।
जैसे ही महाराज श्री ने भागवत कथा का वाचन किया और अपने पवित्र वाणी से भजन प्रस्तुत किए उन्हें सुनकर हजारों श्रद्धालु कथा पंडाल में भक्ति की शक्ति में डूबे नजर आए। श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिवस महाराज जी ने 4:00 बजे से भागवत कथा प्रारंभ की जो रात 8:00 बजे तक जारी रही, इसके पश्चात व्यास गादी से बागेश्वर धाम सरकार द्वारा अब श्रीमद् भागवत कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शुरू किया जाएगा। इस आशय की जानकारी से महाराज श्री ने सभी भक्तजनों को अवगत कराते हुए व्यासपीठ से जानकारी दी । श्रीमद् भागवत कथा स्थल विदिशा में दूर-दूर से भक्तजन महाराज श्री की भागवत कथा को सुनने के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं, आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी सदस्यगण सेवादार सभी आयोजक श्रद्धा भाव के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में जुट गए हैं। क्षेत्र का परम सौभाग्य है कि बागेश्वर धाम बालाजी सरकार के श्री मुख से हमें श्री भागवत कथा सुनने को मिल रही है क्षेत्र में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है विदिशा शहर आसपास के जिला रायसेन, भोपाल, अशोकनगर, सागर आदि क्षेत्रों में भी बागेश्वर धाम सरकार की पावन कथा को लेकर भक्तों में अति उत्साह का वातावरण देखने को मिल रहा है। आगामी दिनों में देश एवं विदेश से भी श्री वाघेश्वर धाम सरकार के भक्तों की कथा स्थल पर आने की संभावना है इसके अलावा श्रीमद् भागवत कथा के दौरान संत समागम भी हो रहा है प्रतिदिन कोई ना कोई महान संत भी श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर पहुंचेंगे और अपने आशीष वचनों से भागवत कथा में मौजूद लाखों श्रद्धालुओं को अपनी मधुर वाणी से लाभान्वित करेंगे।