बनास नदी से अवैध रेत उत्खनन पर तत्काल रोक लगाने ज्ञापन सौंपाविजय तिवारी

शहडोल। शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील अंतर्गत ग्राम चौरी (बुड़वा) के स्थानीय निवासियों ने कमिश्नर शहडोल संभाग, कलेक्टर शहडोल, मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल, पुलिस अधीक्षक, खनिज अधिकारी शहडोल, थाना प्रभारी देवलोंद सहित संबंधित सभी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर ग्राम सथनी (बुड़वा) स्थित बनास नदी से रेत के अवैध उत्खनन पर तत्काल रोक लगाये जाने की मांग की है वहीं रेता चोरों पर विधि संगत कार्यवाही की मांग की है।अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि चौरी बुढ़वा ग्राम से होकर सारी रात्रि लगभग 20.25 हाईवा ट्रक रेता चोरी के काम में लगे हुए हैं। तथा ग्राम सथनी स्थिति बनास नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर पुनः उसी चौरी एवं निमिहा निरूहा होकर बुडवा की ओर से वापस आते है। यह रेतपूरी तरह अवेध रूप से बिना किसी अनुज्ञा से निकाली जा रही है। इतनी सारी संख्या में एक (हाइवा ) निकलने से ग्रामवासी परेशान होते हैं और सो नहीं पाते हैं, इस बात की जानकारी सभी स्थानीय अधिकारियों को है। किन्तु आज तक उसमें कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

उक्त रेत माफियाओं द्वारा रेत के परिवहन करने से भारी ट्रैक (हाईवा) लगातार निकलते है, जिससे ग्राम की रोड जनकपुर से बुडवा मुख्य मार्ग की रोड का नवीन लोक निर्माण विभाग भी क्षतिग्रस्त हो रही है

रेत के अवैध परिवहन में संलग्न भारी वाहन ट्रक (हाइवा ) रेत लेकर जाते है जिसके कारण रोड की छति हो रही है।शासन की संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले अवैध रेत माफियाओं पर तत्काल रेक लगाई जाए। ग्राम वासियों का कहना था कि 2 दिवस के अंदर अगर रोक शासन द्वारा नही लगाई गई तो हम ग्रामवासी जन आन्दोलन करने के लिए मजबूर हो जायेगे। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन + प्रशासन की होगी। अतः तत्काल रेत माफियाओं के ऊपर कार्यवाही की जाए।