विकासखंड नवाबगंज में अवैध रूप से संचालित हैं दर्जनों हॉस्पिटल व नर्सिंग होम



जिले का स्वास्थ्य महकमा बना हुआ है अनजान



बहराइच। विकास खण्ड़ नवाबगंज के क्षेत्रों में अनगिनत संख्या में अवैध हॉस्पिटल अवैध नर्सिंग होम और अवैध क्लीनिक खुलेआम चलाए जा रहे हैं। यहां तक की उक्त अवैध नर्सिंग होम में मेडिकल स्टोर तक स्थापित है। और मरीजों को एडमिट करने की भी सुविधा इन अवैध हॉस्पिटलों में मौजूद है। सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम संचालित संचालित किये जा रहे हैं। उक्त नर्सिंग होमों पर विभिन्न प्रकार के डॉक्टरों की डिग्री बोर्ड पर अंकित हैं। मगर मौके पर कम पढ़े लिखे और झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम बैठकर प्रैक्टिस करते हैं। कई नर्सिंग होम पर डॉक्टर बनकर बैठे हुए झोलाछाप ने बताया कि सीएमओ ऑफिस से बातचीत है। इसलिए हम लोग हॉस्पिटल खोलकर बैठे हुए हैं। जब डिग्री के बारे में पूछा गया तो कोई भी झोलाछाप सही से जानकारी नहीं दे पाया। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि बॉर्डर क्षेत्र पर इस प्रकार से अवैध और बड़े नर्सिंग होम खोलकर झोलाछाप मरीजों की जिंदगीयों के साथ में खिलवाड तो करते ही हैं। साथ ही उनका आर्थिक रूप से बड़े पैमाने पर शोषण भी करते हैं। क्षेत्रों में इस प्रकार से भव्य रूप से अवैध नर्सिंग होम चलाए जा रहे हैं। क्या इसकी जानकारी जिले के स्वास्थ्य महकमे को नहीं है? या जानकारी होने पर भी जानकारी ना होने का नाटक करते हैं? अब देखना यह होगा। कि खबर प्रकाशित होने के बाद क्या इन सब अवैध नर्सिंग होम पर कोई कार्रवाई की जाती है या यह ऐसे ही पहले की तरह से ही संचालित होता रहेगा , और मरीजों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जाता रहेगा और उनका आर्थिक शोषण किया जाता रहेगा।