ग्राम पंचायत हरीरामपुर का समग्र विकास ही लक्ष्य – लक्ष्मीकांत तिवारी
*राजेश तिवारी* अयोध्या। हैरिंग्टनगंज ब्लाक के हरीरामपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल समेत अन्य जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें लोगों को भाजपा सरकार की तरफ से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इन कार्यक्रमों के दौरान मुख्य अतिथि भाजपा जिला पूर्व अध्यक्ष कमलाशंकर पाण्डेय ने कहा कि भाजपा विकासवाद के संकल्प के साथ कार्य करती है।भाजपा सरकार में हर जाति धर्म के लोगों का बिना भेदभाव के समुचित विकास हो रहा है।राष्ट्रवाद व विकासवाद ही भाजपा का संकल्प है।केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार आयुष्मान कार्ड,किसान क्रेडिट कार्ड,प्रधानमंत्री आवास योजना,विधवा,वृद्ध पेंशन,उज्ज्वला आदि योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति के घर तक पहुंचा रही है। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सरयू प्रसाद दूबे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार जनता के हित में विभिन्न रोजगार परक योजनाओं के माध्यम से जनता का विकास करने के लिए कृत संकल्प है और दोनों सरकारों के प्रयास से लोगों का जीवन स्तर दिनोंदिन ऊंचा हो रहा है। ग्राम पंचायत हरीरामपुर के प्रधान लक्ष्मीकांत तिवारी ने कहा कि ग्राम पंचायत हरीरामपुर में विकास कार्य किए जा रहे हैं और आगे आने वाले दिनों में ग्रामीणों को और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास किया हो रहा है।इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी मुकेश मौर्या,हरीश कुमार तिवारी,रोजगार सेवक संजय कुमार, नागेन्द्र कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक अनुराग प्रजापति, सहायक अध्यापक सुनील कुमार यादव, शिक्षामित्र रमेश कुमार मिश्र,मनोज मिश्र,सर्वादीन मिश्र, सहदेव तिवारी,आशीष तिवारी, कोटेदार धर्मचंद यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।