बीपीएससी में चयनित विक्रम बने लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी ।

रंजीत ठाकुर,दैनिक समाज जागरण संवाददाता

अररिया।नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सोनापुर पंचायत के पथरदेवा वार्ड संख्या 01 निवासी पूर्व मुखिया बसंत लाल दास के पुत्र विक्रम कुमार दास इस साल बीपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई कर लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी बने है। परिवार और गांव से पदाधिकारी बनने से परिवार के लोग सहित ग्रामीण काफी खुश है। उन्होंने बीपीएससी की परीक्षा में 385 वा रैंक प्राप्त किया और उनका चयन लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के रूप में किया गया। इसके अतिरिक्त विक्रम कुमार दास ने गैट की परीक्षा में भी अखिल भारतीय स्तर पर 339वाँ रैक प्राप्त किया है। जिससे शहर वालों में खुशी दुगुनी हो गई है। इतना ही नहीं बीपीएससी की ओर से विज्ञापन संख्या – 07/2020 के सहायक अभियंता के आए परीक्षा परिणाम में विक्रम ने 25 फीसदी वेटेज के बावजूद क्वालीफाई किया है। बचपन से ही प्रतिभा के धनी विक्रम कुमार दास ने
2010 में मैट्रिक की परीक्षा दिया, और इंटर की परीक्षा नरपतगंज एसएसएनवाई कॉलेज से उत्तीर्ण हुए। जबकि स्नातक की पढ़ाई पंजाब के आरएमआईटी गणित से विज्ञान बीटेक की डिग्री ली। उन्होंने सिविल इंजिनियरिंग की भी पढ़ाई पूरी की है। विक्रम को लगातार मिल रही कामयाबी से परिवर में हर्ष का माहौल है।